जमुई/चकाई,चंद्रमंडीह पुलिस शुक्रवार को शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने इस दौरान शराब तस्करी गैंग में शामिल एक दर्जन पुरुष और महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के देवघर से दो ऑटो से शराब की एक बड़ी खेप लखीसराय की ओर ले जाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम बनाकर चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर गुप्त रूप से पेट्रोलिंग की जाने लगी. लेकिन इस बीच तस्करों को इस बात की भनक लग गई और तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए शराब लदी ऑटो को मुख्य मार्ग के बदले बांमदाह चौपला मार्ग से ले जाने लगे.
देखिए किस तरह से छुपाकर लेकर जा रहे थे शराब
तभी सूचना पाकर पुलिस ने दोनों ऑटो को रोका. ऑटो से जांच के दौरान इंपीरियल ब्लू का 375 मिली लीटर का 54 बोतल एवं 750 मिली लीटर का 46 बोतल शराब बरामद किया गया. इसके साथ ही शराब तस्करी में शामिल लखीसराय जिले के कियुल निवासी अशोक यादव विनोद साह तथा लखीसराय पंजाबी मोहल्ला निवासी संतोष कुमार क्यूल बस्ती निवासी रंजीत राम , लखीसराय कबय्या रोड निवासी बबलू मंडल एवं मुन्ना राम ,पटेल नगर निवासी शंभू ठठेरा , दालपत्ती निवासी विकास कुमार, देवघर जिले के जसीडीह निवासी राजेश मोदी ,कटोरिया थाना के घोरमारा निवासी ऐनुल हक, झाझा खलासी मोहल्ला निवासी गीता देवी एवं मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया.
देखें वीडियो,Jamui, यूको बैंक के 78 स्थापना दिवस पर चकाई में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी आरोपी जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ऑटो को भी जप्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से शराब तस्करी में शामिल था.पुलिस को शक ना हो इसके लिए ग्रुप में महिलाओं को शामिल किया गया था.इस अभियान में थाना अध्यक्ष के साथ अवर निरीक्षक शशि भूषण सिंह और बीएमपी के जवान शामिल थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट