सोनो, चकाई विधाईका माननिय सावित्री देवी अपने सहयोगियों के साथ रविवार को सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत शारेबाद पंचायत के अगाहरा गांव पहुंचे । जहां पर बिति गुरुवार को बज्रपात मे हुई एक व्यक्ति की मौत एवं पांच महिलाएं चपेट मे आने से गंभीर रूप से हुई घायल के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाये । उन्होंने अगाहरा तहबला गांव निवासी भुजल यादव की मृत्यु पर उनके परिजनों से मुलाकात कर दुख प्रकट करते हुए बंद लिफाफा मे एक छोटी सी भेंट देते हुए आपदा राहत कोष से मिलने वाली राशि अविलंब दिलाने का आश्वासन दिया । इसके बाद वे बज्रपात से हुई सभी घायलों के परिजनों से मुलाकात कर इस दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहने एवं इन्हें भी आपदा राहत कोष से मदद दिलाने का भरोसा दिया । बताते चलें कि मृतक के परिजन अपने घर विधायक सावित्री देवी को आया देख उनके समक्ष विलख विलख कर रो पड़े । इस अवशर पर विधाईका सावित्री देवी के साथ दशरथ दास , महेंद्र यादव , लालमणि यादव , सुधीर यादव , दशरथ यादव , राजेंद्र यादव तथा अयोध्या यादव आदि शामिल थे ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट
चकाई एमएलए सावित्री देवी पहुंची अगाहरा गांव, मुलाकात किया बज्रपात के शिकार हुए लोगों के परिजनों से
