जमुई/चकाई, किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन कार्यकर्ताओ ने स्थानीय राजद के पूर्व विधायक सावित्री देवी के नेतृत्व में शनिवार को चकाई मोड़ पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया। दिन के 11:00 बजे के करीब पूर्व विधायक सावित्री देवी, विजय शंकर यादव, ट्रैक्टर पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ चकाई में पहुंचे और मानव श्रृंखला में भाग लिया. इस दौरान महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने चकाई-जमुई मुख्य मार्ग चकाई की गिरीडीह मुख्य मार्ग पर आधे किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाकर किसान बिल के विरोध में नारेबाजी की.
पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि जब तक सरकार कृषि बिल वापस नहीं लेगी महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता अपना आंदोलन संवैधानिक तरीके से जारी रखेंगे.हम लोग किसान आंदोलन के समर्थन में तन मन से साथ है. माले नेता मनोज पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर किसानों को नष्ट करने के लिए कृषि बिल लागू करने पर आमदा है.मोदी सरकार जानबूझकर किसानों को बदनाम कर रही है.सरकार पुंजिपतियो के हाथों बिक चुकी है.आज किसान 65 दिनों से धरना पर बैठी है पर सरकार के कानों में जु तक नही रेंग रही है.
Jamui, कृषि कानून के विरोध में एवं किसान आंदोलन के समर्थन मे महागठबंधन का मानव श्रृंखला
मानव श्रृंखला में पूर्व जिला पार्षद सुरेश राम, रामेश्वर यादव, दिनेश पासवान,त्रिवेणी यादव, लक्ष्मण पंडित, अंकित यादव, मुखिया कालेश्वर यादव, बाबूराम पासवान, ललन पासवान, लालू ललन,बिंदेश्वरी यादव,सिकंदर यादव, माले नेता कालू मंडी, संजय राय,शिवन राय सहित सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट