चकाई,भाकपा माले की प्रखंड इकाई ने शुक्रवार को चकाई थाना के एसआई संजय कुमार पर माले नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में चकाई बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला.हाथों में बैनर तख्तियां लेकर पार्टी कार्यालय से माले नेता मनोज पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ता अवर निरीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले जो जेपी चौक, अस्पताल ,डाकघर ,थाना होते हुए वापस चकाई चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया.
मनोज पांडे ने कहा कि देवरी की एक दलित युवती की शादी तीन वर्ष पूर्व चकाई थाना के कारूआपत्थर गांव में हुई थी.इस मामले में पति-पत्नी में विवाद हो गया था.जिसके बाद पत्नी ने जमुई एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी. इस मामले में एसपी द्वारा जांच का जिम्मा चकाई थाना के अवर निरीक्षक संजय कुमार को दिया गया था. गुरुवार को संजय कुमार ने दोनों पक्षों को जांच पड़ताल के लिए थाने में बुलाया था.
पति-पत्नी का विवाद था. दोनों को थाना बुलाया गया था. दोनों साथ रहने के लिए राजी भी हो गए .इसी बीच उनके साथ आए कुछ लोगों ने इसका विरोध किया.वे लोग नहीं चाहते थे कि पति पत्नी एक साथ रहे. मारपीट गाली-गलौज की बात पूरी तरह निराधार है-संजय कुमार अवर निरीक्षक चकाई थाना
इसी दौरान उनके साथ माले नेता कालू मरांडी, देवरी के माले नेता उस्मान अंसारी एवं कैलाश पंडित साथ गए थे. इसी दौरान अवर निरीक्षक ने युवती से बीस हजार रुपए की मांग की, जिसका माले नेताओं ने विरोध किया. इसके बाद युवती के स्वजनों एवं नेताओं के साथ गाली गलौज किया तथा अभद्र व्यव्हार कर थाना से भगा दिया.यह पूरी तरह अन्याय है.वरिष्ठ नेता इंजीनियर शंभू शरण सिंह ने कहा कि माले नेताओं और न्याय के लिए थाना गई युवती के साथ अवर निरीक्षक द्वारा अभद्र व्यवहार करना गंभीर अपराध है. इस मामले में जब तक बर्खास्तगी और दलित एक्ट का मुकदमा दर्ज नहीं होगा तब तक व्यापक रूप से आंदोलन चलाया जाएगा. इस मामले में एसपी से भी मिलकर माले नेता न्याय की मांग करेंगे. इस अवसर पर शिवन राय, कालू मरांडी सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
उस समय मैं थाना में नहीं था, कोर्ट गया था.जब थाना आया तो पता चला कि संजय कुमार द्वारा आवेदन के जांच और दोनों पक्षों के बीच समझौता के लिए पति पत्नी को बुलाया गया था. इसी दौरान माले नेता द्वारा एक पक्षी बात कही गई. इस पर एसआई द्वारा चुप रहने को कहा गया.मारपीट सहित अन्य आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है.थाना आने वाले सभी लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाता है-राजीव कुमार तिवारी थानाध्यक्ष चकाई
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Jamui,रिंग बोरिंग का रेट बढ़ाने को लेकर जमुई जिला बोरिंग ऑनर एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल