बिहार में शराब माफिया बहुत ज्यादा सक्रिय हैं, तस्करी के द्वारा झारखंड से बिहार के कई जिलों में पहुंचता है शराब. शराब माफियाओं के लिए जमुई जिला में अवैध शराब को लाने का सबसे आसान रास्ता है जमुई चकाई देवघर मार्ग. आए दिन शराब माफिया अवैध शराब लाते हुए पकड़े जाते हैं. पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर शराब माफियाओं के खिलाफ गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग अभियान के दौरान चकाई पुलिस के गश्ती दल ने एक टेंपो को जांच के दौरान रोका टैंपू को रोकते ही चालक हुआ फरार चकाई पुलिस ने टैंपू से जप्त किया 121 लीटर देसी और विदेशी शराब.
जप्त किए गए विदेशी शराब में ओसी ब्लू ब्रांड की 13.12 लीटर,रॉयल चैलेंज ब्रांड की 16. 92, लीटर कैप्टन देसी शराब 66 लीटर, बियर कैन 12 लीटर पुलिस द्वारा जप्त किया गया.
पुलिस द्वारा शराब माफिया के विरूद्ध छापामारी किया जा रहा है. इस छापेमारी अभियान में पु.अ.नि. विश्वमोहन झा,स.अ.नि. सकलदेव सिंह, हवलदार शिवनंदन रविदास, सिपाही विपिन कुमार,सुचित कुमार पासवान, उपेंद्र कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार शामिल थे.
घटना से संबंधित वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें