जमुई/चकाई, सरकार द्वारा एक बार फिर से कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु नई गाइडलाइंस जारी करने के बाद प्रखंड प्रशासन अलर्ट मूड में आ गया है. इसको लेकर चकाई पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार की दोपहर चकाई चौक, जयप्रकाश चौक सहित अन्य जगहों पर सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया. चकाई थाना के अवर निरीक्षक राजकुमार यादव एवं प्रखंड लिपिक सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने घंटों दोनों चौक पर उधर से गुजरने वाले सभी बाइक चालकों एवं अन्य वाहन चालकों के मास्क की जांच पड़ताल की. इस दौरान मास्क पहनकर नहीं चलने के आरोप में 29 लोगों पर कार्रवाई करते हुए पचास,पचास रुपये का जुर्माना वसूला गया.
Corona Virus के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिले भर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान
प्रखंड लिपिक ने बताया कि लगभग सत्रह सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया है. वही बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार प्रत्येक दिन सुबह से शाम सात बजे तक ही सभी दुकानदार अपनी दुकानों को खोल सकेंगे. सात बजे के बाद हर हाल में दुकान को बंद करना अनिवार्य होगा.इस दौरान दुकान खोला पाए जाने पर कोरोना अधिनियम के तहत वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने आम लोगों से कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
सरकारी योजना MMGPY के तहत टेंपो खरीद पर कैसे पाएं एक लाख की छूट