गरीब दलित और पिछड़े की लडाई लड़ता रहेगा राजद: पूर्व विधायक
जमुई/चकाई, राजद कार्यालय में सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष बाबूराम किस्कू की अध्यक्षता में पार्टी का 25 वा स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजद नेत्री पूर्व विधायक सावित्री देवी एवं राजद नेता विजय शंकर यादव ने केक काटकर स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया. इस दौरान पूर्व विधायक के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना के प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में वरीय नेताओं के संबोधन को सुना और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि 25 साल पहले गरीबो के मसीहा लालू यादव ने बेजुबानों को आवाज देने के लिए राजद का गठन किया था. तब से लेकर आज तक पार्टी ने तमाम झंझावातों को झेलते हुए आम लोगो की लडाई लड़ी. पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी आगे भी गरीब दलित पिछड़ों और बेजुबानों के हक की लडाई लड़ता रहेगा. राजद नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि 25 साल के सफर में लाखो कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम के बल पर राजद की शाखा आज राज्य के गांव गांव में फैली हुई है. हर परिस्थिति में राजद कार्यकर्ता लोगो की सेवा में सक्रिय हैं .
इस अवसर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाया. कार्यक्रम में सोनो के राजद नेता बलराम मंडल, नूंधन शर्मा ,शिव नारायण यादव, सुरेश राम ,प्रो नारायण राम, बिंदेश्वरी यादव ,दिनेश पासवान, मनोज यादव ,लक्ष्मण पंडित ,लालू कुमार ललन ,संतोष यादव,मुखिया कार्तिक पासवान ,धर्मदेव पंडित ,राजेंद्र यादव ,इंद्रदेव पासवान ,ललन पासवान, सिकंदर यादव आदि मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट