चकाई/जमूई-चकाई थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर अवस्थित चकाई बाज़ार के चकाई यूको बैंक के बगल स्थित माधुरी आवास में बीते रात्रि अज्ञात चोरो ने दीवाल फांदकर मोटर पम्प की चोरी कर ली है.जानकारी देते हुए पीड़ित गृहस्वामी मनीष आनंद ने बताया की यूको बैंक से सटे हमारे आवास में लगे कर्मटन कम्पनी का डेढ़ एचपी का मोटरपंप की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी है.बता दे की चकाई थाना क्षेत्र इलाके में लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है.जिस तरह चोरो द्वारा यूको बैंक से सटे घर में मोटर पंप की चोरी हुई है.कही-ना-कहीं चकाई पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.
बता दे की जिस घर में चोरी की घटना हुई है.उसके ठीक सटे यूको बैंक है.वही चकाई थाना से महज 500 मीटर की दूरी स्थित घर में चोरी की घटना होना कही ना कहीं लापरवाही नजर आ रही है.वही बतादे चले की हाल के दिनों में चकाई प्रखंड इलाकों में ट्रांसफर की क्वाइल चोरी भी लगातार इलाके में अज्ञात चोरों द्वारा की जा रही है.जबकि चकाई पुलिस शिथिल बनी हुई है.
बिंधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट
चकाई यूको बैंक से सटे घर में अज्ञात चोरों ने मोटर पंप की कर ली चोरी,चकाई पुलिस अनभिज्ञ
