सोना प्रखंड के क्षेत्र में राजद कार्यकर्ताओं ने एक विशाल जुलूस निकाला,जिसमें चकाई विधायक सावित्री देवी शामिल हुई बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर सवार सैकड़ों लोगों राजद नेता जिंदाबाद सावित्री देवी जिंदाबाद तेजस्वी यादव जिंदाबाद आदि का नारा लगाते हुए. औरैया भरतपुर ,आघरा सारेबाद ,सरकंडा, चिरैया ,तारबाक, भगवाना लालीलेवार-, चरका पत्थर ,महेश्वरी , के रास्ते केशोफरका, बोगेया तक नारे लगते रहे
इसके अलावे औरैया में विवाह भवन का किया गया उद्घाटन.
औरैया से चलकर सोना बाजार होते हुए आगहरा पहुंचे.
सारे बाद पंचायत ग्राम आगरा दुर्गा मंदिर के पास कला मंच का निर्माण का शिलान्यास किया, सारे बाद पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत सारे बाद चरका पत्थर P M G S Y रोड से बाराटाड का शिलान्यास किया गया. लाली नगर पंचायत में चरका पत्थर पी डब्लू डी रोड से लालीलेवार- हरिजन टोला तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास व चरका पत्थर में चरका पत्थर ,कोनिया, खरीक, रजोन, भलसोमिया, बंदरमारा के रास्ते को चौड़ीकरण एवं मजबूती करण का शिलान्यास व खरीक से धमनी गांव जाने वाली सड़क का शिलान्यास व
महेश्वरी बंदर मारा टी एम जी एस वाय से चरघरवा, तक सड़क का शिलान्यास व कैसोफरका पंचायत के केसोफरका, बघाकेवालका PMGSY से समयकानत ओर बोगेया ग्राम जाने वाली सड़क को का किया गया शिलान्यास.
इस मौके पर दहियारी से अयोध्या यादव ,मुकेश कुमार, औरैया से दशरथ यादव ,शिवन यादव, सारेबाद पूर्व मुखिया नकुल यादव ,सुधीर यादव, लक्ष्मी यादव राजोन पंचायत से निरपत साह , सेवक यादव, केसोफरका पंचायत के पूर्व मुखिया सहदेव यादव, पंचायत समिति दिनेश यादव, मनोज यादव, संतोष यादव, लक्ष्मण यादव ,राजकुमार यादव, धनेश्वर यादव मीडिया कर्मी सहित दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट