सोनो, चकाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोनो प्रखंडों के सभी मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा की बीच मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुआ, बता दें कि सोनो प्रखंड के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुबह सात बजे से ही अपनी मत अधिकार को लेकर मतदाता ने जागरुक हो कर सभी अपनी अपनी मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही वोट देने को लेकर लम्बी कतार लगी हुई थी. जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा में देखने को मिल रही थी, कोरोनावायरस को लेकर मतदाताओं को संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन के द्वारा हर मतदान केन्द्रों पर मतदान देने पहुंचे मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर मास्क लगाएं अंदर प्रवेश करते ही सैनिटाइजर के साथ साथ प्लास्टिक कि ग्लव्स भी मौके पर उपलब्ध कराकर ही वोट दिलवाया जा रहा था।
बुजुर्ग महिला व पुरुषों के अलावा विकलांग लोगों ने भी आधा से एक किलोमीटर दूर तक पैदल व तीन पहिया साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचा ओर अपने मतों का प्रयोग किया । वहीं सोनो प्रखंड मे क्ई मतदान केंद्रों पर ईबीएम मशीन मे गड़बड़ी रहने के कारण मतदान करने मे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । बेलंबा पंचायत के आमझारी गांव स्थित समुदायिक भवन थाडी स्थित केंद्र संख्या 47 पर इस बार मतदान केंद्र नहीं बनाये जाने एवं आधी किलोमीटर दूर मतदान केंद्र के चले जाने से मुस्लिम समुदाय के तकरीबन 200 से अधिक मुस्लिम महिला ओर पुरुषों ने अपने मतदान का प्रयोग नहीं किया तथा अपने पुराने मतदान केंद्र पर वोट डालने को लेकर हंगामा करते हुए क्ई घंटों तक कतारबद्ध लाइन में खड़े रहे ।
सोनो प्रखंड के बटिया बाजार स्थित डाक बंगला परिषर मतदान केंद्र संख्या 147 , ओरैया गांव स्थित विधालय भवन मे बनाये गये मतदान केंद्र संख्या 67 , एस एस हाई स्कूल सोनो के मतदान केंद्र संख्या 19 , मध्य विधालय पैरा मटिहाना मे बनाये गये मतदान केंद्र संख्या 64 आदि पर ईबीएम मशीन खराब पाई गई है । जिस कारण उक्त सभी मतदान केंद्र पर एक घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा ।
बताते चलें कि ओरेया गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 67 पर कुल 522 वोटों की स्थान पर कुल 314 वोट ,मतदान केंद्र संख्या 67 ( क ) पर 566 मतों की जगह 435 , बटिया बाजार डाक बंगला परिषर मतदान केंद्र संख्या 147 पर कुल 600 मतों पर 473 , रक्सा गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 70 पर 670 मतों पर 486 , प्रा० बि० बेलाटॉड़ मतदान केंद्र संख्या 144 पर 696 मतों की जगह 482 मत , , खपरिया गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 68 पर 514 की जगह 316 , डुबा गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 62 पर 592 की जगह 402 , काली पहाड़ी कटावत गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 139 पर 602 मतों की स्थान पर 450 एवं डाक बंगला परिषर बटिया मतदान केंद्र संख्या 149 पर 543 मतों की जगह कुल 373 मतदाताओं ने अपना बहुमूल्य मतों का प्रयोग किया । इस प्रकार डाले गए मतों की गणना में कुल 70 % लोगों ने मतदान किया है ।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन कि रिपोर्ट