सोनो, 243 वां विधानसभा क्षेत्र से चकाई विधायक सावित्री देवी ने करोड़ों की लागत से बनने वाली बुझायत घाट पुल का फीता काटकर किया शिलान्यास.विधायक सावित्री देवी ने चकाई -सोनो के लिए कई बड़ी-बड़ी परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किए हैं.ओर आज जमुई जिला अंतर्गत बटिया बिनझी बुझायत पथ उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य का सावित्री देवी ने आज शिलान्यास किया.
चकाई विधानसभा क्षेत्र से पिछले कई बार विधायक पद पर रहकर चकाई की भूमि पर अपना अलग अलग पहचान बनाने वाले पूर्व विधायक स्वर्गीय फाल्गुनी प्रसाद यादव के सपनों को साकार करेगी उनकी पत्नी सावित्री देवी और यह पुल बन जाने से सैकडो गांव से आने जाने वाले आम लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हो सकेगा .आरजेडी नेता सावित्री देवी ने कहा है कि जमुई जिला के चकाई और सोनो प्रखंड का विकास कराना ही हमारी उद्देश्य रहा है इसे लेकर मेरी प्रयास अनवरत जारी है और रहेगी. सावित्री देवी ने कही है इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है आरजेडी नेता विधायक पुत्र विजय शंकर यादव जी को कहना है,रोजगार ,शिक्षा, चिकित्सा में हो रही है लूट को रोकना है और श्री यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. जागो हमारे युवा साथियों. इस मौके उपस्थित नैयाडीह के पूर्व मुखिया हरिशंकर यादव, केशोफरका पंचायत के पूर्व मुखिया सहदेव यादव, मनोज यादव अयोध्या यादव ,मुकेश कुमार ,संतोष कुमार, महेंद्र यादव ,महेंद्र दास, दिनेश यादव सुरेश शर्मा, पोखन यादव, नंदकिशोर यादव मीडिया कर्मी सहित दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ताओं के अलावा हजारों की बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट