नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद अब भारत में निसर्ग तूफान दस्तक दे रहा है.चक्रवाती तूफान तेजी से महाराष्ट्र और गुजरात के तटों की ओर बढ़ रहा है.मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटों में 100 से 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने,समुद्र में 6 फीट ऊंची लहरें उठने और भारी बारिश के आसार हैं.राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तूफान के चलते लोगों से दो दिन घरों से ना निकलने की अपील की है. मुंबई में अलर्ट जारी किया गया है.वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘निसर्ग’ के मद्देनजर मंगलवार को महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्रियों से बात की तथा उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.चक्रवात के तीन जून की शाम उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों से गुजरने की संभावना है.
महाराष्ट्र और गुजरात, पहले से ही एक उग्र महामारी कोरोना वायरस से बहुत ज्यादा जूझ रहे हैं, जिसने राज्य के स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को गंभीर मुश्किल में डाल दिया है, और अब तूफान आने के अलर्ट से राज्य में काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
तूफान से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ,एनडीएमए,आईएमए और इंडियन कोस्ट गार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों से आपात मीटिंग कर तूफान से निपटने के लिए योजना बनाया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया.