बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान अम्फान का असर बिहार के कई जिलों में पड़ा जमुई जिला में सुबह से ही बादल छाए हुए थे शाम मैं तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. वातावरण का टेंपरेचर काफी हद तक नीचे आ गया. खबर लिखे जाने तक जमुई जिला में तेज हवाओं का चलना जारी है.
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान के वजह से लगभग 165-170 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ साथ जमकर बारिश हुई जिसके वजह से राज्य में काफी नुकसान हुआ.चक्रवात दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा.बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं जबकि कच्चे मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है.
चक्रवात की चपेट में आने से राज्य में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. एक शख्स की जान हावड़ा में चली गई, वहीं, दूसरे की मौत नॉर्थ 24 परगना में हुई है. इसके साथ-साथ हजार से अधिक पेड़ उखड़ गए और 100 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है.महाचक्रवाती तूफान के मद्देनजर बंगाल-ओडिशा से साढ़े पांच लाख लोगों को इलाके से बाहर निकाला गया.