सोनो (Jamui Today), सशस्त्र सीमा बल के 16वीं वाहिनी के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर सी कंपनी चरकापत्थर के कंपनी कमांडर पी के मंडल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के अधीन चरकापत्थर स्कूल में व छात्र छात्राओं के साथ मानव तस्करी पर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान एसएसबी के जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ महिला शिक्षा अधिकार नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ रोकथाम व प्लास्टिक का उपयोग न करना आदि विषयों पर रैली के माध्यम से जोर दिया.
इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आम लोगों बताया. साथ ही प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को अवगत कराया एवं उसे प्रयोग में ना लाने के लिए लोगो को कहा.
इस कार्यक्रम में एस आई वीरेंद्र कुमार, एएसआई पवित्रा गगोई, चतुर सिंह, कुलदीप सिंह, हवलदार अभय प्रताप, मुकेश व सिपाही जसबीर,संदीप गोंड, एस के साहनी के साथ कई अन्य एसएसबी के जवान व ग्रामीण उपस्थित रहे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट