जमुई,चरखा पत्थर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 11 सितम्बर, शुक्रवार को जावा महुआ और शराब की भट्टी को नष्ट किया.थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित को कई दिन से गुप्त सूचना मिल रही थी कि चरका पत्थर के अंतर्गत पनानमा गांव के मकई के खेत मे जावा महुआ से देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है.
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के अगुवाई में सैप के जवान तथा BMP जवान पनामा के मकई के खेत में जंगलों में शराब बनाने वालों के विरुद्ध सघन छापेमारी किया गया. जिसमें कई क्विंटल जावा महुआ एवं दर्जनों भट्ठी को नष्ट किया गया. तथा देसी शराब निर्माण से जुड़ी अन्य समानो को जब्त कर थाना लाया गया.शराब सेवन कर रहे सभी शराबी पुलिस वाहन को आता देख वहां से भाग निकला. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब का धंधा कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट