सोनो, चरका पत्थर थाना मे नये थाना अध्यक्ष के रूप में योगदान दे रहे मृत्युंजय कुमार पंडित ने बिति मंगलवार की देर रात महेश्वरी गांव के समीप स्थित नदी पर अवैध उत्खनन कर बालु लोड कर रहे लाल कलर का महेंद्रा कंपनी की एक ट्रैक्टर वाहन को जप्त करने मे सफलता हासिल की है । जप्त किए गए ट्रैक्टर वाहन को चरका पत्थर थाना ले जाया गया है एवं अवैध उत्खनन का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है । चरका पत्थर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान ट्रैक्टर वाहन को अवैध उत्खनन करते हुए जप्त किया गया है , उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन को अपनी ओर आता देख चालक व मजदूर ट्रैक्टर छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा । वहीं दूसरी ओर मारपीट एवं अनु सुचित जाति जनजाति प्रताड़ना अधिनियम चरका पत्थर थाना कॉड संख्या 138 / 20 के अभियुक्त समर टुड्डू का पुत्र राजो टुड्डू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज दिया गया है । बताते चलें कि इसके पुर्व श्री पंडित सोनो थाना मे एस आई के पद पर रहते हुए सिंघम के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।जिनके कार्य कलाप को देखते उन्हें चरका पत्थर थाना की कमान सौपी गई है । उन्होंने कमान संभालते ही चरका पत्थर थाना क्षेत्र में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दिए हैं जिस कारण बालु माफियाओं मे हड़कंप मच गई है ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट