सोनो,चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बाघाकेबाल से एक सर कटा लाश एक जोरिया से पुलिस ने बरामद किया.
शव की पहचान घड़ी और गमछा से पलकधारी यादव उर्फ पालो यादव के रूप में हुई. बाघाकेबाल निवासी पलकधारी यादव उर्फ पालो यादव पिछले सोमवार से घर से लापता था. परिजनों का कहना है कि मंगलवार के दिन अगल बगल के गांव में आषाढी पूजा होने के कारण हम लोगों को लगा कहीं पूजा खाने गए हैं.
गुरुवार की शाम को मवेशी चराने वाले चरवाहा गाँव के पास जोरिया में मवेशी को पानी पिलाने के लिए गया था.तभी एक सर कटा लाश दिखा. चरवाहा ने ग्रामीणों को सूचित किया साथ में ग्रामीणों ने चरका पत्थर थाना अध्यक्ष को सूचित किया. इसके बाद चरका पत्थर थाना अध्यक्ष सर कटा और क्षत-विक्षत शव बरामद किया. शब बोरी में बंद था हाथ पैर को काटकर अलग कर दिया गया और पहचान छिपाने के लिए सर को गायब कर दिया गया है. शब को कब्जे में लेकर सर के लिए खोजबीन जुटी है.
चरकापत्थर पुलिस के साथ झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा ने भी घटना स्थल पर पहुंचे डॉग स्क्वायड को बुलाया. लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. वृद्ध के सिर की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है. शुक्रवार को दिन भर सर को खोजने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को असफलता मिली.
पलक धारी के भतीजा नारायण यादव का कहना है कि जमीनी विवाद के कारण यह घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों ने हत्या के विरुद्ध 8 व्यक्ति का नाम दर्ज कराई है.पुलिस आठो व्यक्ति के खोजबीन में जुटी है.वृद्ध के भतीजा नारायण यादव ने बताया है कि पलकधारी यादव के तीनों बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते हैं और तीनो बहुओं अलग अलग रहती है.इधर चरका पत्थर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट