सोनो प्रखंड क्षेत्र के चरका पत्थर थाना पुलिस के द्वारा न्यायालय का 8 फरार आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चरका पत्थर क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग गांव से कुल आठ व्यक्ति को गिरफ्तार गया है.चरका पत्थर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि सभी गिरफ्तार व्यक्ति बहुत दिनों से न्यायालय से फरार चल रहा था.जिसे आज गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
कुल गिरफ्तारी 8 हुई है, जिसमें शराब के नशे में 3 थे,जिसमें एक वारंटी भी है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम
(1).सकिन्द्र यादव वारंटी NBW पिता जलेश्वर यादव
(2).अशोक यादव पिता अर्जुन यादव, हरिडीह सोनो
(3) बिरेन्द्र यादव पिता दुर्गा यादव,हरिडीह सोनो
कुर्की मामले में गिरफ्तारी
(4) सुरेश रविदास पिता रामधनी रविदास,बुझायत
(5 )नरेश यादव पिता सुखदेव यादव, बोगैया
(6) लखन साह पिता सितवी साह , बुझायत
(7) शंकर यादव पिता नुनेश्वर यादव, हेठलादिह
स्थायी वारंटी में गिरफ्तार हुए व्यक्ति
(8 )मनु अंसारी पिता प्यारी मियां, विजैया
सभी को आज न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. सभी गिरफ्तार लोग थाना चरकापत्थर, जिला जमुई का निवासी है.
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुनदन की रिपोर्ट
चरका पत्थर थाना द्वारा आठ फरार वारंटी को किया गया गिरफ्तार
