सोनो, चरका पत्थर थाने क्षेत्र के अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाकर एक नक्सली को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. चरका पत्थर एसएसबी 16 वीं बटालियन के कमांडर पीके मंडल व चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजाराम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल व एसएसबी 16 वीं बटालियन के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जंगली इलाके के रजौन, विशनपुर, चिलकाखार में छापेमारी अभियान चलाया गया था.
छापेमारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों की जत्था नवाहार के बगल पहाड़ी में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.bइसकी सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजा राम कुमार शर्मा व एसएसवी 16 बटालियन के कमांडर पीके मंडल द्वारा छापेमारी कर वापस लौटने के क्रम में चिल्काखार गाँव मे एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबराते हुए भागने लगा. शक के आधार पर उसे पकड़कर तलासी लिया गया. जितने वह एक हथियार के साथ पकड़ा गया . पकड़े जाने के बाद उससे पूछताछ करने पर अपना नाम दरोगी यादव ग्राम की चिल्काखार बताया.
गिरफ्तार नक्सली व्यक्ति की पहचान चिल्काखार गांव के दरोगी यादव बताया गया. गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध पहले से ही 302 आर्म्स एक्ट कुर्की वारंटी का अभियुक्त भी था. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट