जमुई, लक्ष्मीपुर प्रखण्ड मे 29 जनवरी 2021 को दिव्यांगजनो के लिये प्रखण्डों में दिव्यांगजनो के परिवादों की सुनवाई एवं चलन्त न्यायालय का आयोजन आज सुबह 10 बजे से किया गया.चलन्त न्यायालय का आयोजन सभी प्रखण्ड मुख्यालय में किया गया. डॉ शिवाजी कुमार,राज्य आयुक्त नि:शक्ता बिहार सरकार द्वारा ऑनलाइन सभी प्रखण्ड अधिकारी को आदेश किया और दिव्यांगजनो सभी समस्याओ को निदान किया जाए. साथ ही में श्री शशि भूषण कुमार, (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जमुई) भी उपस्थित थे.आज का न्यायालय में दिव्यांगता प्रमाणन पत्र,राशन कार्ड, जॉब कार्ड, दिव्यांगता पेंसन, आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण,ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित समस्याओं को निदान किया गया. दिव्यांगजनो का लक्ष्मीपुर प्रखण्ड में 210परिवादों का निपटारा किया गया. डॉ शिवाजी प्रखण्डों का औचक निरक्षण किया और दिव्यांगजनो की समस्याओं को सुना. प्रखण्ड स्तरीय सभी अधिकारियों को निपटारा करने के लिए आदेश दिया. सभी प्रखण्ड के चिकित्सक पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इस चलंत न्यायालय में अहम भूमिका निभाई. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक आयोजन किया गया.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
चलन्त न्यायालय (लोक अदालत) में दिव्यांगजनो की समस्याओं का किया गया सुनवाई
