सोनो, थाना क्षेत्र के पैरामटिहाना पंचायत अंतर्गत श्याम पैरा डैम के समीप हथियार से लैस चार अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी के साथ छिनतइ किया. छिनतई के दौरान हो हल्ला करने पर ग्रामीणों ने हथियार बंद अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा. और इसकी सूचना सोनो थाना को दी. सूचना मिलते ही सोनो थाना के एसआई सच्चिदानंद सिंह दलबल के साथ छिनतई स्थल पर पहुंच छिनतई कर रहे अपराधी को पकड़कर सोनो थाना लाया गया.
बताते चलें कि अपराधियों द्वारा अक्सर थाना क्षेत्र में बैंक कर्मी को ही निशाना बनाया जाता है और लूटपाट करता है. संयोग ही था कि लूटपाट के दौरान अपराधियों को ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए और पुलिस के हवाले कर दिया और इसमें भले ही पुलिस वाहवाही लेने में कामयाब रहा. पकड़े गएअपराधी से सोनो पुलिस पूछताछ कर रही है, और इनके गिरोह का पता लगा रहा है. वहरहाल जो भी हो लेकिन थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना आम सी हो गई है.
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ़ कुन्दन की रिपोर्ट