जमुई, गिद्धौर प्रखण्ड के सेवा पंचायत के निचली सेवा निवासी एक गर्भवती महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना जमुई सदर अस्पताल की है। बताया जाता है बीते संध्या सामू साव की पत्नी अर्चना देवी, जो गर्भवती थी, उन्हें प्रसव के लिए परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल जमुई लाया गया था, जहां जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी। आक्रोश जाहिर करते हुए परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया है कि पीड़ा के बाद प्रसव के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया , जहां उसे प्रसव में लिए घण्टों प्रतीक्षा में रखा गया जिससे उसके दर्द में बेतहाशा वृद्धि हुई और बच्चे समेत उसकी मौत हो गयी।
परिजनों ने बताया कि प्रसव को लेकर कई दफ़ा चिकित्सक व अस्पताल कर्मियों को कहा गया लेकिन उन सबके टालमटोल के कारण आज दो जिंदगीयों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है। वहीं गांव के लोग भी शोक में डूबे हैं।
बता दें, लापरवाही व अस्पताल प्रबंधन के ढूलमूल रवैये के कारण अक़्सर सदर अस्पताल सुर्खियों में रहा है, पर ये विभाग है कि मानता नही ।
सदानन्द कुमार की रिपोर्ट