चिराग पासवान द्वारा 30 तारीख को ई-मेल द्वारा द्वारा भेजे गए पत्र में बिहार सरकार द्वारा समय पर अनाज नही दिए जाने की जानकारी को लेकर अवगत कराया गया था इसी विषय पर शेखपुरा जिले के वार्ड पार्षद संजय यादव ने परेशान होकर रामविलास पासवान और चिराग पासवान के लिए अभद्र व अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने के संबंध में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक और पत्र लिखा है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि शराबबंदी योजना पर सवाल उठाए गए हैं, पढ़े पत्र की मुख्य बातें
संजय यादव के वाइरल विडीओ की समीक्षा कर कई अख़बरों में यह ख़बर छपी है की श्री संजय यादव जी ने शराब पी रखी थी – चिराग
मौजूद स्थानियों ने भी बताया की संजय यादव ने शराब पी थी। वायरल विडियों को देखने से भी यह प्रतीत होता है कि संजय यादव जी ने शराब का सेवन कर रखा है – चिराग
शराब-बंदी नीतीश की महत्वकांक्षी परियोजनाओं में से एक है – चिराग
बिहार में पूर्ण शराब-बंदी लागू होने के बावजूद यदि शराब की ब्रिकी हो रही है और लोग इसका सेवन कर रहे है तो यह शराब-बंदी के दावो पर प्रश्न खड़ा करती है – चिराग़
दोषीयों को चिन्हित कर उनपर सख्त कार्रवाई की जाए जो शराब-बंदी को विफल बनाने का प्रयास कर रहे है। – चिराग़
चिराग पासवान द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र
संवाददाता मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट