लद्दाख के गलवान घाटी में सीमा विवाद में हुए भारतीय और चीनी सैनिक के हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से लगातार देश में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहा है. चीनी ऐप के प्रयोग से भारतीयों का डाटा चाइना के पास आसानी से पहुंच सकता है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी चीनी ऐप को सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. भारत में जगह-जगह लोगों का विरोध प्रदर्शन चाइना के खिलाफ हो रहा है. लोग चाइनीस वस्तुओं का बहिष्कार कर रहे हैं.
ऐसे में बंगलूरू के बिस्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने चीनी एप टिक टॉक को टक्कर देने के लिए चिंगारी ऐप को तैयार किया है. डेवलपर के दावे के मुताबिक लॉन्च होने के 36 घंटे के अंदर Chingari एप गूगल प्ले-स्टोर की ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया था.चिंगारी एप हिंदी और अंग्रेजी समेत 10 भाषाओं में उपलब्ध है. चिंगारी ऐप को महज 72 घंटे में ही 5 लाख से अधिक लोगों ने स्टॉल किया है.
गूगल प्ले Store पर दी गई जानकारी के मुताबिक चिंगारी एप से आप शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. इस एप पर आपको ट्रेंडिंग न्यूज, मनोरंजन, फनी वीडियो, लव स्टेटस जैसे वीडियो मिलेंगे। एप के फीचर्स को देखकर लग रहा है यह एप काफी हद तक हेलो एप की तरह है.चिंगारी पर शेयर किए पोस्ट पर लाइक, कॉमेंट शेयर कर सकेंगे. व्हाट्सएप पर शेयर करने के लिए एक अलग से बटन दिया गया है.