चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी का चुनाव निशान ‘बंगला छाप’ फ्रीज करने के बाद चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस को नए चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं.चिराग की पार्टी का नाम ‘लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)’ होगा और उनको चुनाव चिन्ह ‘हेलीकॉप्टर’ आवंटित किया गया है. वहीं उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चुनाव चिह्न ‘सिलाई मशीन’ मिली है. और उनकी पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी’ होगा.
आपको बता दें कि पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के देहांत के बाद उसके भाई सांसद पशुपति पारस और बेटे चिराग पासवान के बीच पार्टी के नेतृत्व को लेकर विवाद सामने आया था. दोनों गुटों ने पार्टी पर अपना अपना दावा ठोका था. चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के गुटों के बीच तनातनी के बीच चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी का चुनाव चिन्ह फ्रीज कर दिया था. जिसका मतलब है कि अगले आदेश तक दोनों गुटों में से कोई भी लोजपा का चुनाव चिन्ह इस्तेमाल नहीं कर सकता है. आज चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को नया सिंबल आवंटित कर दिया है और पुराने चिन्ह बंगला को फ्रीज ही रखा है.
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क