सिकन्दरा में इन दिनों बाइक चोरी एवं दुकानों में चोरी की घटनाएं जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे पुलिस के सामने बाइक चोर हो या दुकान में चोरी करने वाले चोर सभी चोर चुनौती बन कर खड़े हो गए हैं। हर माह औसतन एक से दो बाइक और एक से दो दुकानों में चोरी हो रही है। यह वह आंकड़ें हैं जिनके मामले थाने में दर्ज हुए हैं। शहर में रात के अंधेरे में हो या दिन के उजाले में बाइक चोर आंख से काजल चुराने की तर्ज पर बाइक चुराकर ले जाते हैं।
Jamui: जिले में साइबर क्राइम पर लगेगा तेजी से लगाम, जमुई में खुला साइबर सेल कार्यालय
इतना ही बुधवार को दिन के उजाले में सिकन्दरा लखीसराय रोड़ में बैंक ऑफ इंडिया के समीप से सिकन्दरा चंद्रवंशी टोला निवासी उमेश कुमार के पुत्र कुमार रितेश रंजन ने सिकन्दरा थाने में एक बाइक चोरी का मामला दर्ज किया है। जिसमे उन्होंने कहा कि मेरा गाड़ी सांख्य JH12L7623 बैंक ऑफ इंडिया के सामने लगा था। जिसे चोर के द्वारा चोरी कर ली गयी। सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते तीन युवक भी दिख रहे है। इस प्रकार सीसीटीवी कैमरों के सामने से चोर बाइक ले कर फरार हो रहे है। सारे सबूत छोड़ जाते है। फिर भी पुलिस के पकड़ से बाइक सहित बाइक चोर दोनों कोशो दूर है। पुलिस में मामला दर्ज होता है लेकिन लंबे समय तक न बाइक का पता चलता है न बाइक चोरी करने वालों का। ऐेसे में चोरों के भी हौसले बुलंद हो गए हैं और बाइक चोरी का सिलसिला लगातार जारी है।
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट