जमुई, जिले के बरहट प्रखंड प्रमुख का चुनाव गुरुवार को मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ. इस बार भी प्रखंड प्रमुख पद पर रुबेन कुमार सिंह उर्फ बुल्ली सिंह निर्वाचित हुए. आपको बताते चलें कि वर्ष 2006 से लगातार बरहट प्रखंड के प्रमुख पद पर बुल्ली सिंह काबिज़ है. इस बार पंचायत समिति के सभी 11 सदस्यों ने निर्विरोध होकर बुल्ली सिंह को चौथी बार प्रमुख पद की कमान सौंपी है.
बरहट प्रखंड में रुबेन सिंह द्वारा काफी विकास का कार्य किया गया है. पंचायत स्तर पर जो भी योजनाएं थी. उनके द्वारा सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया, जिसके वजह से प्रखंड की जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं. आपको बताते चलें कि रूबेन कुमार सिंह पूर्व विधायक सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी के पुत्र हैं. राजनीति उनको अपनी विरासत में मिली है. फिर भी अपने स्वभाव और कार्यशैली से प्रखंड की जनता के बीच अलग पहचान बनाई है. शायद यही वजह है की चौथी बार पंचायत समिति के सदस्यों ने निर्बिरोध हो कर उनको प्रखंड प्रमुख बनाया है.
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क
चौथी बार बरहट के प्रखंड प्रमुख बने रूबेन उर्फ बुल्ली सिंह, इस बार निर्विरोध हुए निर्वाचित
