जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता. चौरा स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाले नक्सलियों को बीती रात पुलिस ने टीम बनाकर किया गिरफ्तार. जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि बीती रात्रि सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन के लोग आज की रात्रि नक्सली घटना का अंजाम देने वाले है. उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल बनाया गया.
छापेमारी दल में अंचल पुलिस निरीक्षक जमुई, थानाध्यक्ष गिद्धौर थाना, एस०टी०एफ० जमुई की टीम तथा एस०पी० नक्सल सेल शामिल थे . छापेमारी दल ने पूर्व के संदिग्ध तथा चौरा रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर एक संदिग्ध भैरव यादव उर्फ गेहुमन पिता स्व० जवाहर यादव, पता-छेदलाही, थाना- गिद्धौर जिला जमुई को ग्राम रामाकुराव (गिद्धौर) से पूछ-ताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पूछ-ताछ के दौरान भैरव यादव उर्फ गेहुमन के द्वारा बताया गया कि बाकी लोग नक्सली घटना का अंजाम देने के लिए सुनील यादव के घर जमा हुआ है.उक्त सूचना का सत्यापन करते हुये गिरफ्तार अभियुक्त भैरव यादव उर्फ गेहुमन के निशानदेही पर सुनील यादव पिता मिठु यादव पता- रामाकुराव थाना गिद्धौर जिला जमुई को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
गिरफ्तार नक्सली भैरव यादव उर्फ गेहुमन एवं सुनील यादव के निशानदेही पर सुनील यादव के घर से चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट नक्सल कांड में प्रयुक्त बिन्डोलिया, टोपी, तार, डेटोनेटर, बैटरी, मोबाईल एवं अन्य संदिग्ध सामानों को जब्त किया गया. दोनो गिरफ्तार नक्सलियों के द्वारा बताया गया कि कुख्यात नक्सली सुरंग यादव के कहने पर ये लोग घटना का अंजाम देने वाले थे.नक्सली सुरंग यादव से अभियुक्त भैरव यादव उर्फ गेहुमन की मुलाकात वर्ष 2019 में जेल में हुआ था. इस संबंध में विस्फोटक पदार्थ रखने तथा नक्सली हमले की तैयारी का योजना बनाने के संबंध में लक्ष्मीपुर (गिद्धौर) थाना में कांड दर्ज की गयी. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि इन्ही लोगो के द्वारा नक्सली बंद के दौरान चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट पर नक्सली घटना का अंजाम दिया गया. शेष नक्सलियों की गिरफ्तारी तथा अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान जारी है.
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट