जमुई/चकाई, प्रखंड मुख्यालय स्थित पीपीवाई कॉलेज परिसर में गुरुवार को पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव की छठी पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई.सुंदर काण्ड और श्रद्धांजलि सभा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.इस मौके पर पूर्व विधायक को श्रद्धापूर्वक याद किया तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
चकाई जैसे पिछड़े इलाके में शिक्षा का अलख जगाने के लिए जाने जाते है पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव :- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख
पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इस दुनिया में इंसान आता है और चला जाता है लेकिन उनके द्वारा किए गए अच्छे कर्मों की याद लंबे समय तक लोगों के जेहन में बनी रहती है.फाल्गुनी यादव ऐसे ही इंसान थे जिनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की खुशबू हमेशा फिजा में जिंदा रहेगी. वह बड़े शिक्षा प्रेमी थे. चकाई जैसे पिछड़े इलाके में शिक्षा का अलख जगाने के लिए जाने जाते है.उन्होंने अपनी मेहनत से राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल किया.परिणाम की परवाह किए बगैर वे हमेशा गरीबों की आवाज को बुलंद करने में लगे रहे. हमेशा चकाई के विकास की चिंता करने वाले फाल्गुनी जी अमर रहेंगे.
इस मौके पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख , झारखंड के पूर्व पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व विधायक सावित्री देवी, राजद जिला अध्यक्ष सरयु यादव, श्रीकांत यादव, विजयशंकर यादव, श्यामसुंदर राय, पोखन यादव, मो असलम, बंगाली यादव, सुखदेव यादव, अंगराज राय, , सुरेश राम, मुखिया कार्तिक पासवान, कॉलेज प्राचार्य रवि शंकर यादव, बाबूराम किस्कू, दीपलिश यादव अरशद आजाद ,गोपाल यादव, कल्पना देवी, शिवनारायण यादव, इंस्पेक्टर राजीव तिवारी आदि ने पूर्व विधायक की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. श्रद्धांजलि सभा के बाद लोगों ने खीर महाप्रसाद ग्रहण किया.कार्यक्रम का संचालन श्यामसुंदर राय ने किया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट