झाझा-आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा मे धांधली को लेकर प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के आहवाहन पर महागठबंधन की ओर से शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया जिसके समर्थन के समर्थन मे झाझा मे भी महागठबंधन के लोगो ने अंबेडकर चैक से रैली निकालते हुये स्टेशन चैक पहुॅचा और उसके बाद बाजार भ्रमण करते हुये एनएच 333 स्थित कर्पूरी चैक पहुॅचा जहाॅ सड़को पर महागठबंधन के लोगो ने बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुये छात्रो के समर्थन मे केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला.
धरना प्रदर्शन मे शामिल राजद के पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र यादव,धर्मदेव यादव,घनश्याम गुप्ता,राजू यादव,उदयशंकर झा,काॅ0योगेंद्र रावत,सुभाष यादव,राज यादव सहित अन्य कई नेताओ और कार्यकर्ताओ ने कहा कि छात्रो की मांग जायज है।केंद्र सरकार ने नौकरी देने का वादा किया लेकिन वे वादो पर नही उतरे।परीक्षाथी का रिजल्ट भी दिया तो उसमे धांधली किया जिसका विरोध छात्रो ने किया तो उसपर लाठी बरसाया गया है. लोगो ने कहा कि अगर छात्रो के साथ कुछ भी होता है या उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है तो महागठबंधन इसको बर्दास्त नही करेगा और महागठबंधन छात्रो के न्याय के लिये हमेशा खड़ा रहेगा.
महागठबंधन के लोगो ने कहा कि अगर छात्रो के हित मे सरकार नही सोचती है तो छात्र मजबूरन अपने हक अपने भविष्य के लिये आंदोलन को उग्र करेगे क्योकि कंेद्र सरकार ने पिछले सात वर्षो से छात्र को सरकारी नौकरी का सपना देखाकर छला है.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट