बरहट, छोटी दीपावली पर प्रखंड अंतर्गत के मलयपुर,पाड़ो, गुगुलडीह बाजार गुुलजार रहा। इस दौरान लोगों ने दीपावली पूजन के लिए परंपरागत खेल-खिलौने, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां तथा अन्य सामग्री की खरीद की।मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। गिफ्ट पैक भी खूब बिक रहे हैं।धनतेरस पर आधी रात तक बाजार गुलजार रहा। रविवार को छोटी दीपावली पर भी सुबह बाजार जल्दी खुल गया।
गांवों से तमाम लोग दीपावली के लिए अपनी पसंद की वस्तुएं खरीदने के लिए आए। इस वजह से प्रात: दस बजे से ही बाजार में भीड़ बढ़ने लगी।ज्यादातर लोगों ने दीपावली पूजन के काम कराने वाली वस्तुओं की खरीद पर ज्यादा ध्यान दिया। दीपावली के उपलक्ष्य में अपने परिचितों, रिश्तेदारों को उपहार स्वरूप देने क लिए मिठाई व गिफ्ट पैक खरीदे। शाम तक बाजार में खासी रौनक रही।वहीं छोटे बच्चों ने अपने मनमुताबिक पटाखे की खरीदारी कर रहे थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट