जमुई जिला के सिकंदरा विधानसभा के पूरे अलीगंज और चंद्रदीप मे बाजार, थाना, बैंक हर एक समुदायिक भवन, गली-मोहल्ला को सैनिटाइजर और मास्क वितरण, पूर्व प्रत्याशी सिकंदरा विधानसभा सह प्रदेश युवा संगठन सचिव जनता दल (यू )बिहार सिंधु कुमार पासवान जी के द्वारा किया गय. जनता दल (यू ) के कई कार्यकर्ताओ ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया और साथ ही कार्यकर्ताओं ने आह्वान किया कि समाज के भलाई के लिए वे सदैव तत्पर हैं. इस मौके पर जदयू अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष शीतल प्रसाद मेहता, युवा जदयू जिला अध्यक्ष जमुई सुचित कुशवाहा, पोहे पंचायत के मुखिया फुलेश्वर, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष जमुई नीतीश कुमार , छात्र जदयू उपाध्यक्ष डब्लू, छात्र जदयू महासचिव रामाशीष कुशवाहा, छात्र जदयू उपाध्यक्ष (नालंदा) मणिकांत सुमन,सुजीत कुमार मेहता, रिन्कुश और अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.
मुकेश पासवान की रिपोर्ट
जदयू द्वारा अलीगंज और चंद्रदीप में सैनिटाइजर और मास्क वितरण किया गया
