जमुई, सुशासन सरकार के तीन लक्षण होते हैं-पारदर्शी, जबावदेही एवं उत्तरदायी सरकार। ये तीनों ही लोकतांत्रिक सरकार के मूलाधार होते हैं। वही सरकार मुख्यतः जनता के लिए कार्य करती हैं तथा उन्हें सामाजिक, आर्थिक एवं सामान्य सेवाएं प्रदान करती है। पर आज देश के सामने अच्छा शासन या गुड गर्वनेंस सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। उक्त बाते जनशक्ति विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को शहर के एक निजी होटल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने आगे कहा कि देश की विशालता उसकी सामाजिक और धार्मिक विविधता, परंपराएं और विश्व स्तर पर हो रही कोरोना सहित कई घटनाओं का दबाव हमारे समक्ष कई तरह की चुनौतियां प्रस्तुत कर रहा है।
लेकिन सूबे की सरकार इससे निपटने में निकम्मा साबित हुई है. इसलिए सूबे बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता परिवर्तन की जरूरत है. वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रवीण कुमार पासवान ने कहा की वर्तमान समय में हम देखते है की विकास के दौड़ में बिहार पिछड़ गया है साथ ही विकास के सभी मानदंडों पर पिछड़ता ही जा रहा है। जिसके लिए वर्तमान और पूर्व की सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि बिहार विकास को एक नया आयाम देने के लिए एक सशक्त सरकार की स्थापना हो।
इसी कड़ी में जनशक्ति विकास पार्टी (डेमोक्रेटिक) की स्थापना बिहार के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर किया गया है। इस आशय के साथ की एक सशक्त सरकार देकर बिहार की तस्वीर और तक़दीर बदली जा सके। पार्टी जमुई की चारों विधानसभा सहित बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि भारत की दो राष्ट्रीय पार्टियां बिहार में क्षेत्रीय पार्टियों का मात्र पिछलग्गू बन कर रह गई है और यह दोनों पार्टियों द्वारा 30 वर्षों में बिहार के साथ एवं यहां के आवाम के साथ केवल छल किया गया है।
30 वर्षों से बिहार में विकास के क्षेत्रों में निचली पायदान पर है। बिहार यदि टॉप पर है तो शिक्षा में, गरीबी में, बेरोजगारी में, बुनियादी सुविधाओं के अभाव में और यह चारों समस्याएं एक दूसरे से जुड़ी हुई है। आज बिहार की हालत है कि विकास के सभी मापदंडों पर हम निचे से टॉप पर हैं. वादें नहीं, इरादें विकास के इस विज़न के साथ जनशक्ति विकास पार्टी (डे.) चाहती है कि जयप्रकाश, डॉ लोहिया एवं कर्पूरी ठाकुर के सपने जैसा समृद्ध बिहार और गाँधी, अम्बेडकर एवं कलाम साहब के सपने जैसा समृद्ध भारत की परिकल्पना को सरजमी पर उतारने के लिए पार्टी को 15 साल नहीं बल्कि सिर्फ 15 महीनें चाहिए. कार्यक्रम को राष्ट्रीय महासचिव भारती कुमारी सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. जबकि मौके पर नीतू कुमारी, सुशीला कुमारी, चंद्रदेव यादव, मुकेश कुमार, दशरथ कुमार, मनोज कुमार, रिंकू कुमार, संजय पांडेय, अनिल चौरसिया, रूनी सिंह सहित बड़ी संख्या पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुकेश कुमार की रिपोर्ट