चकाई/जमुई, रेफ़रल अस्पताल चकाई में रविवार को वरीय चिकित्सक डॉ एसएस दास व आशा प्रबंधक सुनील प्रसाद ने फीता काटकर परिवार नियोजन जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ किया. सरकार के निर्देश पर 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जागरूकता पखवाड़ा मनाया जाएगा. इसके तहत जनसंख्या नियंत्रण तथा परिवार नियोजन संबंधित कार्यक्रम पर मुख्य रूप से केंद्रित होते हुए कार्य किया जाएगा.
आशा प्रबंधक सुनील प्रसाद ने बताया कि इसके जागरूकता हेतु एक समारोह किया गया. जिसमें सभी आशा एवं एएनएम शामिल हुई. इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी. इस पखवाड़ा की सफलता के लिए प्रत्येक अतरिक्त प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पर प्रत्येक सोमवार को आयुषीडी हेतु कैंप का आयोजन किया गया है. प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार, बृहस्पतिवार, शनिवार, को अंतरा का कैंप लगाया गया है. सप्ताह के सभी दिन ऑपरेशन बंध्याकरण की व्यवस्था की गई है. लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक शुक्रवार को ऑपरेशन या बंध्याकरण के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है.
इसके लिए सभी आशाओं को अंतरा के लिए 11 का लक्ष्य दिया गया है,और यहां इस समारोह में अब तक 7 अंतरा लग चुका है. मौके वर्ल्डविजन से सुनील कुमार और सभी आशा, एएनएम उपस्थित थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट