🔴 अंत्योदय कार्ड रहने के बाद भी डीलर नही दे रहा राशन-बाबू साहब
🔴 राशनकार्ड रहते गरीबो को नही मिल रहा राशन- शंभू शरण सिंह
🔴 जनसमस्याओं को लेकर माँगो बन्दर RTPS भवन के सामने भाकपा माले का एकदिवसीय धरना
🔴 प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी खैरा को सौंपा गया मांग पत्र
खैरा प्रखंड अंतर्गत माँगोबन्दर पंचायत के पंचायती राज भवन के समक्ष राशन-किरासन में हो रहे धांधली के खिलाफ भाकपा माले शाखा कमेटी माँगोबन्दर ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता करते माँगोबन्दर भाकपा माले संयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने किया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड शंभू शरण सिंह ने कहा की मोदी सरकार जहां गरीबों के लिए 80 करोड़ गरीब परिवार को नवम्बर तक मुफ्त राशन दिया जाएगा, वहीं मोदी सरकार के कथनी और करनी में फर्क नजर आ रहा है. वही मोदी सरकार के खाद्य आपूर्ति के कैबिनेट मंत्री रामविलास पासवान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मात्र 2.5 करोड़ लोगों को राशन देने की बात करते हैं. मोदी सरकार हर मुद्दे पर देश की जनता को गुमराह करने का काम करते हैं.
विज्ञापन
वही मौके पर उपस्थित भाकपा माले खेत मजदूर सभा के वरिष्ठ नेता बासुदेव राय ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि माँगोबन्दर पंचायत के डीलरों द्वारा राशन देने में आना कानी करते है, और लाभुक के साथ भेदभाव करते है. POS मशीन द्वारा निकला राशन मूल्य की पुर्जी नहीं दिया जाता है. सभी लाभुकों को POS मशीन द्वारा निकला पर्ची को लाभुक को दिया जाए, साथ ही साथ जिन लाभुकों का अंगूठा निशान नहीं लेता है, उसको रजिस्टर मेंटेन कर उसे राशन दिया जाए.
धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले छात्र संगठन आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा की नीतीश और मोदी के शासनकाल में अंत्योदय कार्ड रहने के बाबजूद भी गरीबों मजदूरों को डीलर द्वारा राशन नहीं मिलना, नीतीश सरकार के सुशासन राज को पोलखोल के रख दिया.पंचायत के सैकड़ों अंतोदय कार्ड धारी लाभुकों को इस महामारी के दौरान राशन नहीं मिलने से भुखमरी के शिकार हो रहे हैं.
खैरा प्रखंड के खाद्यपूर्ति पदाधिकारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर मांग पत्र लिया और सभी लाभुकों को 10.7.2020 के अंदर राशन देने का आश्वासन दिया धरना
स्थल पर मौजूद प्रवीण पांडे चंद्रशेखर सिंह मुन्ना दास डेगन माँझी बेचन माँझी, सिंटू सिंह, सरदार मोदी, सुबोध साह, जयनाथ राम, शंकर माँझी, निरंजन दास, पप्पू दास शांति देवी, सुगिया देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
(संवाददाता मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट)