जमुई,लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिन्हरा गांव में पौने 10 कट्ठा जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में पीड़ित परिवार ने समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंचकर एक आवेदन देकर एसपी से न्याय की गुहार लगाया है. पीड़ित व्यक्ति ने एसपी को दिए आवेदन में लिखा है,कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिन्हरा गांव स्थित खाता संख्या 6 में 65 डिसमिल जमीन मेरे पिता के हिस्से में मिली है. जो उसमें से पौने 10 डिसमिस जमीन को गांव के ही उपेंद्र मंडल, निरंजन मंडल, राजा कुमार तथा मनीष कुमार के द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसका हमलोगों के द्वारा विरोध करने पर रविवार को उक्त सभी लोगों के अलावे पुनीत मंडल अपने हाथों में खंती और लाठी लेकर जबरन घर में घुसकर मारपीट करने लगा. जिसमें मैं शंभू मंडल, पत्नी कुमारी पुष्पलता भाबो बबीता देवी तथा भाई शिवनंदन मंडल को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके अलावे पुलिस से शिकायत करने पर मेरी 16 बर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी और 13 वर्षीय स्वेता कुमारी को बर्बाद करने की धमकी दिया है.
इस संबंध में जब हम दोनों भाई के द्वारा लक्ष्मीपुर थाना में जाकर शिकायत की तो थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के द्वारा उल्टा हम दोनों भाई को ही पकड़ कर थाना में बंद कर दोनों भाई को बेरहमी से मारपीट किया गया और जब तक हम दोनों भाई जमीन पर गिर नहीं गए, तब तक थानाध्यक्ष के द्वारा लाठी से पिटाई करते रहे. जिसके बाद मेरी पत्नी से रात्रि में ही 10 हजार रुपये की मांग की गई. जब मेरी पत्नी द्वारा 12 बजे रात में 10 हजार रुपये थाना में लाकर मुंशी सिंटू कुमार को दिया तब हम दोनों भाई को छोड़ा गया. वहीं पीड़ित परिवार ने एसपी से उक्त मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
आए दिन लक्ष्मीपुर प्रशासन के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर आरोप लगते रहे हैं, पूर्व में भी एक ऐसा ही मामला आया था, जिस में भी पीड़ित परिवार ने जमुई एसपी से गुहार लगाई थी.