सिकंदरा जमीनी बेचने के मामले में चाकू मारकर एक युवक को किया जख्मी।मामला लछुआड़ थानाक्षेत्र के सबलबीघा गांव का है।जख्मी युवक फकरुद्दीन अंसारी के फर्द ब्यान के मुताबिक सबलबीघा गांव निवासी लोथु चौधरी पिता स्व.दरोगी चौधरी व गणेशी चौधरी पिता स्व.महेंद्र चौधरी के ऊपर चाकू मारने का आरोप लगाया गया है।दर्ज बयान में घायल युवक ने कहा है कि में एक जमीन कालेश्वर चौधरी को बेचना चाहता था परंतु गणेशी चौधरी ने बार बार जमीन उसे नही बेचने का दबाब बना रहा था।इसी को लेकर गणेशी चौधरी के कहने पर लोथु चौधरी ने तेज धार वाली चाकू से उसके पेट में मार दिया।जिससे फकरुद्दीन अंसारी जख्मी हो गिर पड़ा।जिसे ग्रामीणों एवं परिवार के द्वारा तत्क्षण ईलाज के लिए जमुई ले जा गया।जहां जख्मी युवक का ईलाज जमुई के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में किया जा रहा है।युवक खतरे से बाहर बताया जाता है।हालांकि पुलिस की मानें तो फकरुद्दीन अंसारी और लोथु चौधरी दोनों मिलकर मांस व मदिरा का सेवन कर रहा था।तभी दोनों के बीच किसी बात को ले कर विवाद हो गया।इसी क्रम में लोथु ने शराब के नशे में उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया।वही थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी युवक फकरुद्दीन अंसारी पिता सादिक अंसारी एक युवक की हत्या मामले में हत्यारोपित है,जो जेल की सजा भी काट चुका है बताया कि छः वर्ष पूर्व सबलबीघा गांव के ही भुट्टेश्वर चौधरी के 15 वर्षीय पुत्र जित्तन चौधरी की फकरूद्दीन अंसारी ने चंद पैसो की सुपारी लेकर गला रेतकर हत्या कर दी थी।फकरूद्दीन अंसारी अपराधिक प्रवृति का है।हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए घटना में आरोपित लोथु चौधरी व गणेशी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।