चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बांमदह गांव में पैतृक संपत्ति के बंटवारे के विवाद को लेकर हो रहे पंचायती के दौरान सरपंच और पंच की उपस्थिति में हुए दो पक्षों के बीच मारपीट में पंच सहित पांच लोग घायल हो गए. सरपंच मकसूद अली ने बताया कि गांव के ही नागो साह एवं नुनु साह के बीच लंबे समय से पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के हल के लिए बुधवार को पंचायत भवन के समीप खुले मैदान में दोनों पक्षों के बीच पंचायती हो रही थी. पंचायती अभी शुरू ही हुई थी और दोनों पक्षों से उनकी राय सुनी गई. इसी बीच एक पक्ष के नागो साह के पुत्र डेंगू साहू ने दूसरे पक्ष के नुनु साह एवं उनके पुत्र प्रवेश कुमार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया.
इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष के नुनु साह एवं उनके पुत्र प्रवेश कुमार घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष के पक्ष के नागो साह और डेंगू साह भी घायल हो गए. वहीं मारपीट के दौरान दोनों पक्षों को समझाने के क्रम में पंच पास्कल बासके भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कुछ अन्य लोगों को भी आंशिक रूप से चोट लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए चकाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वही दोनों पक्षों की ओर से मामले की लिखित सूचना चंद्रमंडी थाने को दी गई है. इस मामले में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामले की सूचना दी गई है।.मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में सरपंच मकसूद अली से भी थानाध्यक्ष ने पूछताछ की.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट