चकाई में स्थित अशोका हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ राजीव रंजन प्रसाद को कुछ लोगों द्वारा धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला तब प्रकाश में आया जब चिकित्सक ने चंद्रमंडीह पुलिस को आवेदन देकर सनहा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल करने की मांग की है.इधर यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जाता है. चंद्रमंडीह पुलिस को दिया आवेदन में चिकित्सक ने कहा है कि वह देवघर के कुंडा इलाके के निवासी हैं और फिलहाल चकाई में अशोका हॉस्पिटल चला रहे हैं.
कुछ दिन पूर्व उन्होंने इलाके के गौरीडीह में कोई जमीन खरीद किया था. जिसके बाद से ही शिवराम सिंह एवं आशुतोष कुमार सिंह जो कि केंदुआ सोनो के निवासी हैं.उन लोगों ने गौरीडीह के ही कोकिल यादव के साथ मिलकर मुझे कई बार धमकी दिया और कहा कि अगर आप उक्त जमीन को खरीदते हैं तो काफी दुखद होगा.जिसके बाद से मैं और मेरी पत्नी काफी भयभीत हैं.उन लोगों द्वारा गाली-गलौज भी किया जाता है और यह भी धमकी दी गई कि देवघर से चकाई आने के क्रम में ही गोली बम से मार देंगे.इस घटना के बाद से मैं काफी भयभीत हूं.
इधर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में सनहा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इधर आरोपित आशुतोष कुमार एवं शिवराम सिंह ने बताया कि हम लोगों पर लगाया गया आरोप पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट