चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत नारगी गांव में बुधवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट में दोनों पक्षों के 9 लोग जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार नारगी निवासी एक पक्ष के रविन्द्र राय एवं दूसरे पक्ष के जयदेव राय के बीच एक के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. उस विवाद को सुलझाने को लेकर बुधवार को दोनों पक्षो द्वारा अपना अपना अमीन रखकर जमीन की पैमाइश कराई जा रही थी. इसी क्रम में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बाताबाती हुई शुरू हो गयी. बाताबाती होते देख दोनों पक्षों के अन्य लोग भी जुट गए और मामला मारपीट तक जा पहुंचा.
दोनों पक्षों में लाठी,डंडा एवं लोहे की रड से जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में रविन्द्र राय पक्ष के रविन्द्र राय, सकलदेव राय एवं चंद्रशेखर राय वहीं दूसरे पक्ष के अशोक राय, अभिमन्यु राय, राहुल राय, मनीष राय, वरुण राय एवं मैना देवी जख्मी हो गई.
घटना की जानकारी मिली है। जख्मी लोगो को इलाज के लिए भेजा गया है। किसी पक्ष द्वारा अभी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
राजीव कुमार तिवारी,थानाध्यक्ष, चकाई
मारपीट के दोनों पक्ष के परिजनों द्वारा अपने अपने पक्ष के लोगो को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया.जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक डॉ गायित्री कुमारी द्वारा दोनों पक्षो के गंभीर रूप से जख्मी 6 लोगो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट