जमुई,सदर अस्पताल मुंगेर क्षेत्रीय उप निदेशक बृजेन्द्र कुमार सत्यार्थी द्वारा पीएम केअर फंड से लगाये गए ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल गुरुवार को किया गया.इस दौरान उन्होंने कहा कि 500 एलएमपी के दो प्लांट जमुईं सदर अस्पताल में लगाए गए हैं जो पूरी तरह सफल है. अभी ऑक्सीजन को बेड तक नहीं पहुंचाया गया जो जल्दी पहुंचा दिया जाएगा.
इधर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन अजय कुमार भारती ने बताया कि पाइपलाइन का पूरा काम हो चुका है दो से तीन दिन के अंदर ऑक्सीजन को बेड तक पहुंचा दिया जाएगा.कुछ काम बाकी है जो बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.अभी ऑक्सीजन मार्क ड्रील की पूरी तरह जांच की जा रही है. कहीं कोई एरर तो नहीं है जिसे बारीकी से देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट के लिए मॉक ड्रील किया जा रहा है.
अस्पताल उपाधीक्षक नौसाद अहमद ने बताया कि सदर अस्पताल में लगाये गए ऑक्सीजन प्लांट से जहां सभी वार्डों में सप्लाई का वायरिंग कार्य पूरा हो चुका है अभी अस्पताल के 85 बेड पर मॉक ड्रिल के द्वारा ऑक्सीजन को पहुंचाया जाएगा. अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि मॉकड्रिल का मकसद कमियों को दूर करना है.जिसके लिए अस्पताल में सप्लाई लाइन की बारीकी से जांच हो रही है.
मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट