अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है इस वर्ष छठा योग दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस बार योग दिवस को घर पर ही रह कर मनाया जा रहा है।इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम है,घर पर योगा और परिवार के साथ योगा. इस बार अगर सामूहिक रूप से योग दिवस मनाया जा रहा है तो सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है.
जमुई जिला में महिसौड़ी गयात्री मंदिर मे योग का आयोजन किया गया, जिसमे सभी ने योग किया जिसमे जमुई योग के अध्यक्ष दिलीप साह एवं टीम के द्वारा योग करने कि बिधि बताया गया.
छठी अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव आर्य समाज मंदिर सिकंदरा रोड महिसौड़ी मे मनाया गया ।हरिद्वार के तत्वावधान मे स्वामी रामदेव के पाॅचो संगठन के साथी इस महोत्सव मे शामिल हुऐ । अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के प्रोटोकॉल के अनुसार योग कराया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए आयोजन किया गया। योग शिक्षक रामविलाश जी एवं सुनील विशवकर्मा के द्वारा योग करवाया गया ।
योग शिक्षक दिलीप साह योग महोतसव के उपरांत सभी योगी भाइयो को संबोधित करते हुऐ कहा, करे योग रहे निरोग पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि आज पुरे विश्व मे 106 देशो मे योग महोतसव का कार्यक्रम हो रहा है ।कोरोना महामारी के कारण अधिकांस लोग अपने अपने घरो मे योग कर रहे है।योग करके ही हम लोग कोरोना जैसे महामारी से लड़ सकते है ।और अपने हुमुनीटी पावर को बढाते हुवे शवसन तंत्र को ठीक रख सकते है। कफ पीत वायु नाड़ी को सही रख कर जीवन निरोग जी सकते है ।जमुई मे बिनोद कुमार आर्य जो अपनी करमठता को दिखाते हुए 151बार सुर्य नमस्कार किया. जिसमे अनुमंडल प्रभारी दिलीप साह के द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. साथ ही ज्योति आर्य योग प्रतियोगिता मे तृतीय स्थान पायी दोनो को तालियो की गड़गड़ाहट से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बिनोद कुमार आर्य, टीभी एस सुनील कुमार ,संजय साह , सुजीत विश्वकर्मा, योगी मिडिया प्रभारी, अंशुमन योगी, सुरेन्द्र आर्य , मुकेश साह , योग शिक्षक सुशिल केशरी ,रूबी आर्य आर्य समाज महिला प्रधान, पुजा आर्या एवं सभी आर्य समाज के सदस्य संतोश वर्णवाल, पप्पू भगत, राजेश सिन्हा, सिटु साह अनेक साथी योगी शामिल हुऐ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें.