जमुई उत्पाद विभाग ने पकड़ा भारी मात्रा में विदेशी शराब.प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब की खेप झारखंड के रास्ते बिहार में खपाने की शराब माफियाओं की कोशिश थी. झारखंड के रास्ते झाझा होते हुए विदेशी शराब की खेप लखीसराय की ओर जा रही थी. उत्पाद विभाग की टीम एसआई सिमरन भारती, उत्पाद विभाग के नेतृत्व में जमुई-लखीसराय रोड पर हांसडीह के नजदीक वाहन की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट कि टेंपो जमुई से लखीसराय की ओर जा रही थी. जब उत्पाद विभाग की टीम ने टेंपो की जांच की तो,उस में भारी मात्रा में विदेशी शराब मौजूद था . मौके का फायदा उठाकर टेंपो चालक टेंपो छोड़कर भाग गया. टेंपो के अंदर गुप्त तहखाना बना हुआ था. जिसके अंदर विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी. जप्त की गई शराब इंपिरियल ब्लू ब्रांड की फॉर सेल इन मध्य प्रदेश मिला.जप्त टेंपो में 168 लीटर विदेशी शराब था.जिसकी कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है.
जमुई उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि हमारी टीम सजग होकर शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने में लगी हुई है. हमारी कोशिश है कि झारखंड के रास्ते शराब की खेप बिहार ना पहुंच सके. हमारी टीम झारखंड के रास्ते पर पूरी नजर बनाऐ हुई है. जमुई जिले में मद्य निषेध अधिनियम का पूरी तरह से पालन हो.
आपको बताते चलें कि विगत दिनों ही उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में डाक पार्सल लिखे वाहन से लगभग 4.30 लाख का विदेशी शराब जप्त किया गया था.उस गाड़ी में भी गुप्त तहखाना बना हुआ था. जमुई जिला झारखंड के सीमावर्ती होने की वजह से शराब माफिया यहां पर काफी सक्रिय है. लेकिन प्रशासन के चौकन्ना होने की वजह से रोजाना शराब तस्करों पर कार्रवाई होती रहती है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट