जमुई, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के अगुवाई में लगातार नक्सलियों पर कार्यवाही हो रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सुधांशु कुमार के नेतृत्व में जमुई सदर थाना और सोनो थाना की संयुक्त कार्यवाही में 15 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गई है. देर रात चले पुलिस के छापेमारी अभियान में जमुई थाना क्षेत्र के बोधयन तालाब स्थित दो मंजिला मकान से फरार चल रहे नक्सली धर्मेन्द्र यादव पिता स्व० विनय यादव ग्राम थम्बहन थाना चरकापत्थर जिला जमुई को गिरफ्तार किया गया.
आपको बताते चलें कि वर्ष 2005 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क कार्य योजना के अन्तर्गत चल रहे कुडिला से सारेवाद भाया अगहरा सडक निर्माण कार्य करने के बाद संध्या में गाड़ी का ड्राईवर, खलासी तथा अन्य वर्कर प्राथमिक विद्यालय मोगलचपरी में रुके थे.तो दिनांक 20.12.2005 की रात्रि करीब 10.30 बजे हथियार से लैस नक्सलियों (नक्सली धर्मेन्द्र यादव एवं इनके सहयोगियों) के द्वारा विद्यालय रुके उक्त सभी लोगो को अपने कब्जे में लेकर मार-पीट कर सामान, कपड़ा, मोबाईल फोन तथा नगद रूपये लूट लिया गया था. एवं स्कूल प्रांगण में लगा ट्रेक्टर मशीन जीप में आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस संबंध में सोनो थाना कांड संख्या- 132 / 05 दिनांक 20.12.2005 धारा-147 / 148/149/ 341 / 323 / 379 / 435 / 504 / 506 मा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट दर्ज किया गया.
नक्सली के गिरफ्तारी के लिए देर रात चले अभियान में सुधांशु कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान ), पु०अ०नि० अब्दुल हलीम सह थानाध्यक्ष सोनो, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पु०नि० चंदन कुमार जमुई थाना, जमुई एवं सोनो थाना पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं सीआरपीएफ 215 बटालियन के बरहट में पदस्थापित कम्पनी के जवान शामिल थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट