🔴 पुलिस अधीक्षक जमुई के सौजन्य से सोनो मे सेंकड़ों बच्चों के बीच जुस , टॉफी एवं बिस्किट का वितरण,
🔴 बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति फैलाया गया जागरूकता
🔴 देश की सुरक्षा ओर स्वच्छता के लिए बच्चों को स्कूल भेजना अनिवार्य
सोनो, पुलिस अधीक्षक डाक्टर इनामुल हक मेंगनु जमुई के सौजन्य से पुर्व प्रमुख सत्येन्द्र राय सोनो के द्वारा शनिवार को इनर्जी युक्त ड्रिंक एवं टॉफी तथा बिस्किट का वितरण सोऩो प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों के मुशहरी टोले में बसने वाले सेंकड़ों महा दलित बच्चों के बीच किया गया । इस मौके पर उपस्थित सेंकड़ों बच्चों के अभिभावकों से रुबरु होते हुए प्रमुख श्री सत्येन्द्र राय ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं जिस कारण इसे विधा ग्रहण करने के लिए स्कुल अवश्य भेजें ।
उन्होंने अन्य समाज सेवियों से भी अपिल करते हुए कहा कि आप सभी लोग भी गरीबी मे जीवन यापन कर रहे छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें,ताकि बच्चे भी शिक्षित बन सके । उन्होंने आगे कहा कि देश की सुरक्षा ओर स्वच्छता के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। जिस कारण सभी बुद्धिजीवी वर्ग के लोग अपने अपने नजदीकी क्षेत्रों में निवास करने वाले एवं गरीबी मे जीवन यापन करने वाले बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करते हुए उनके बच्चों को स्कूल भेजने का पुर्ण प्रयास करें ।
विज्ञापन
इस मौके पर प्रमुख श्री राय के साथ डाक्टर एम एस परवाज , सोनो थाना एस आई मृत्युंजय कुमार पंडित , समाज सेवी उमेश बरनवाल एवं सीआईएटी के जवान आदि दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे । बताते चलें कि वितरण के दौरान शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रमुख श्री राय ने उपस्थित लोगों से मास्क का प्रयोग करने एवं एक दुसरे से दुरी बनाये रखने का अपिल किया ।
( संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)