जमुई जिला में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,अगर उनको मौका मिल जाए तो वह अपनी पहचान तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है. जमुई के बरहट प्रखंड अंतर्गत मलयपुर पंचायत के एक छोटा सा गांव टेंगहरा की बेटी निशु सिंह ने 12500 फीट की बर्फीली ऊंची चोटी पर तिरंगा फहरा कर जिले एवं देश का नाम रोशन किया है.निशु सिंह ने वाइल्ड सोल एडवेंचर के तहत उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गोविंद वन्यजीव केदारकट अभयारण्य स्थित स्नो ट्रैक, जो 300 मीटर यानी 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है .निशु सिंह ने 2 दिन में चढ़ाई कर तिरंगा फहराया और 20 किलोमीटर बर्फीली पहाड़ी में दूरी तय की. इससे पहले भी निशू ने लद्दाख की 21,720 फिट ऊंचाई में से 18,500 फीट ऊंचाई पर 5 दिन में चढ़कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था और विश्व में जमुई का नाम रोशन किया था.
आपको बताते चलें कि इससे पहले भी निशु ने 10 ऊंचे पर्वत पर चढ़कर देश के साथ-साथ जमुई जिले का भी नाम रोशन किया है. निशु अपने साथ राज्य के अन्य युवाओं को पर्वतारोहण का गुर सिखा रही है. इस पर्वतारोहण अभियान में वह अपने साथ बिहार के नालंदा जिले के अभिषेक रंजना, प्रिया रानी, अपर्णा सिन्हा को माउंटिंग सिखाने साथ ले गई थी.
नए साल में अगर बिताना चाहते हैं,प्रकृति सुंदरता के बीच अपना समय, तो एक बार घूम आइए पुनासी डैम
जमुई जिले की बेटी और मौजूदा विधायक श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम 2018 में डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर इतिहास रचा था. जिन्होंने भारत के साथ-साथ जमुई का भी नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया था. वह पहली ऐसी महिला निशानेबाज बन गई , जिन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. श्रेयसी सिंह के विधायक बनने से जमुई के युवक-युवतियों में खेल के प्रति उत्साह बढ़ा है. श्रेयसी सिंह और निशु सिंह जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी जमुई जिले के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
jamui, कोरोना वायरस टीकाकरण का मॉक ड्रिल संपन्न, जमुई में बनाए गए थे तीन सेंटर