जमुई, जिला की खैरा प्रखंड के फतेहपुर गांव की सीमा मांझी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लगातार समाजसेवियों नेताओं द्वार उनके घर पर मदद के लिए तांता लगा रहा. सीमा एक पैर पर चलकर स्कूल पढ़ते जाती थी. जिसको लेकर अलग-अलग संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों द्वारा सीमा को ट्राईसाईकिल कॉपी किताब एवं आर्थिक सहयोग कर मदद पहुंचाई गई. सीमा को कृत्रिम पैर लगाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं राजनेताओं द्वारा वादा किया जा रहा था. यहां तक कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सीमा को कृत्रिम पैर लगाने के लिए अपने पास बुलाने का वादा किया था.
जमुई जिला प्रशासन द्वारा सीमा का सबसे पहले कृत्रिम पैर लगाने के लिए उसके पैरों का माप लिया गया था. जिला प्रशासन द्वारा सीमा की परेशानियों को देखते हुए आज कृत्रिम पैर लगाया गया. सीमा को कृत्रिम पैर लगाने के दौरान जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह खुद सीमा के घर जाकर मौके पर मौजूद होकर सीमा को कृत्रिम पैर लगवाया. कृत्रिम पैर लगने के बाद सीमा की चेहरे पर खुशी की चमक देखने लायक थी. वही सीमा अपने दोनों पैरों पर चलकर काफी खुश नजर आ रही थी. आपको बता दें कि सीमा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सीमा के गांव में कैंप लगाकर तुरंत जन समस्याओं का निष्पादन भी करवाया गया.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट