जमुई जिला के बरहट प्रखंड अंतर्गत स्वर्गीय शुक्रदास यादव मेमोरियल राजकीय उच्च विद्यालय से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है. बिहार बोर्ड के 10वीं के परीक्षा में आज परीक्षा के पांचवें दिन दूसरी पाली मैं हिंदी पेपर का एग्जाम चल रहा है. इसी दौरान जांच के क्रम में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है. फर्जी परीक्षार्थी पर्यवेक्षक के आंख में धूल झोंक कर लगातार चार दिनों से परीक्षा दे रहा था. परीक्षा के आज पांचवें दिन जब बरहट के अंचला अधिकारी रणधीर कुमार अचानक जांच में आए तो फर्जी परीक्षार्थी के संदिग्ध गतिविधियों को देखकर अचानक उनकी नजर परीक्षार्थी पर पड़ी. जब कड़ाई से फर्जी परीक्षार्थी से पूछताछ किया गया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके बाद फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आपको बताते चलें कि जमुई थाना अंतर्गत हरला गांव निवासी आदित्य कुमार पिता करण मंडल के बदले फर्जी परीक्षार्थी भूषण कुमार पिता संनु मंडल पिछले चार दिनों से पर्यवेक्षकों को आंख में धूल झोंक कर परीक्षा दे रहा था. जिसको आज पांचवे दिन बरहट के अंचलाधिकारी परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान पकड़ लिया. पकड़े गए नकली पर छात्र ने बताया है कि हम अपने चचेरे भाई के बदले परीक्षा देने आए थे. अब सवाल यह उठता है कि आखिर पिछले चार बार के एग्जाम के दौरान केंद्र के पर्यवेक्षक और परीक्षा केंद्र अधीक्षक को इस फर्जी परीक्षार्थी की भनक क्यों नहीं लगी.
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट