जमुई के युवाओं के द्वारा आज गांधी पुस्तकालय मैदान से देश में घटी हृदय विदारक घटना जिसमें देश के चीफ डिफेंस श्री विपिन रावत जी एवं उनकी धर्मपत्नी सहित विमान दुर्घटना में शहीद सैन्य अधिकारी को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी युवा गांधी पुस्तकालय के मैदान में इकट्ठा हुए और गाँधी पुस्तकालय से एक श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गई. पुरे बाजार होकर कचहरी चौक पर जाकर के श्रधांजलि यात्रा को नम आखो से समाप्त की गई. वही श्रद्धांजलि यात्रा की अगुवाई कर रहे समाजसेवी युवा संजय कुमार भगत जी ने कहा कल का दिन देश के लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण दिन था. देश को भारी क्षति पहुंची है और इस क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती है.
वही मौके पर उपस्थित समाजसेवी सोनू रावत ने कहा कि विमान दुर्घटना में शहीद हुए सभी सैन्य अधिकारियों को शत शत नमन करता हूं. देश ने अपने वीर शहीदों को खो दिया और चीफ ऑफ डिफेंस श्री विपिन रावत जी का अचानक शहीद हो जाना देश के लिए भारी क्षति है. बिपिन रावत जी अपने शौर्य और पराक्रम से दुश्मनों के दांत हमेशा खट्टे करते रहते थे. वह अपने शौर्य पराक्रम के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे. मौके पर उपस्थित समाजसेवी श्री उत्तम कुमार यादव जी ने कहा कि ये विमान दुर्घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस विमान दुर्घटना की अच्छी तरह से जांच हो और जो भी दोषी पाए जाए उसे बख्शा नहीं जाए उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
वही मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री श्री आदित्य कुमार ने कहा कि आज पूरा देश सदमे में है यह विमान दुर्घटना बेहद ही दुखद और दुखदाई देने वाला है. मैं शहीदों को शत शत नमन करता हूं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. वही मौके पर उपस्थित भाजपा नेता राहुल कुमार केसरी ने कहा कि देश अपने सच्चे सपूतों को खो दिया है और इस दुख की घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है. मौके पर सनी कुमार भगत जी, अनमोल कुमार, लक्की बाबू ,बिट्टू कुमार, निखिल कुमार, सूरज कुमार, सौरभ कुमार,जीतू कुमार,अभिषेक कुमार, बबलू कुमार एवं सैकड़ो युवा आदि लोग उपस्थित थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट