जमुई कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिलाधिकारी के द्वारा 5 दिनों का लॉकडाउन 11 जुलाई से 15 जुलाई तक के लिए लगाया गया है. लॉकडाउन का असर जमुई शहर में पूरी जगह दिख रहा है. जमुई के अमूमन सारे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है.
जमुई जिले के कचहरी चौक से लेकर पुरानी बाजार, महाराजगंज चौक, बोधन तलाव, थाना चौक सभी जगह लॉकडाउन का भरपूर असर है. सबसे ज्यादा जाम आए दिन मसौढ़ी चौक पर लगा रहता था.मसौढ़ी चौक पर पूरी तरह सन्नाटा है,किसी भी तरह के गाड़ियों का परिचालन मसौढ़ी चौक पर नहीं दिखा है.
पुलिस की टीम पूरी तरह शहर मे मुस्तैदी से गस्ती में लगी है. जो लोग बेवजह रोड पर घूमते हुए पाए जा रहे हैं उनके साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. आपको बता दें कि जमुई में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 104 पर पहुंच गई है, आए दिन संक्रमितो की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जमुई जिले के पुलिस महकमे में भी कई कर्मचारी संक्रमित मिले हैं .
संवादाता धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट